Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsMunsiyari Team of 36 Set Off for Milam Trekking Expedition
36 सदस्यीय दल मिलम रवाना
मुनस्यारी में मिलम ट्रैक रूट खुलने के बाद 36 सदस्यीय दल ट्रैकिंग के लिए रवाना हो गया है। इस दल में 8 युवतियां और 28 युवक शामिल हैं। दल बुगडियार, रेलकोट, मर्तोली, मिलन, नहरदेवी आदि पडावों से होकर 8 दिन...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 10 May 2025 07:46 PM

मुनस्यारी। मुनस्यारी मिलम ट्रैक रूट खुलने के बाद ट्रैकिंग के लिए 36 सदस्यीय दल रवाना हो गया है। शनिवार को दल के अशोक भंडारी ने बताया कि 8 युवतियां व 28 युवक इसमें शामिल हैं। बुगडियार,रेलकोट,मर्तोली,मिलन,नहरदेवी सहित अन्य पडावों से होकर दल गुजरेगा। 8 दिन बाद यह दल वापस पिथौरागढ़ पहुंचेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।