विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करने को बर्ड वाचिंग, नेचुरल ट्रेल पर जोर
मुनस्यारी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। मुख्य वन संरक्षक डॉ. धीरज पांडेय ने बर्ड वाचिंग और नेचुरल ट्रेल पर जोर दिया। उन्होंने वन क्षेत्रों का निरीक्षण कर ईको पार्क के संचालन के लिए वेबसाइट...
मुनस्यारी में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां बर्ड वाचिंग, नेचुरल ट्रेल आदि पर जोर दिया जाए तो विदेशी पर्यटकों को यहां आने के लिए आकर्षित किया जा सकता है। मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं डॉ. धीरज पांडेय ने मुनस्यारी भ्रमण के दौरान यह बात कही। वन संरक्षण, वनों की स्थिति का मूल्यांकन व विकास की दिशा में वन क्षेत्रों का निरीक्षण करने को मुख्य वन संरक्षक कुमाऊं बीते रविवार को सीमांत जनपद के भ्रमण पर पहुंचे। उन्होंने वन संरक्षक उत्तरी कुमाऊं डॉ. कोको रोसे, डीएफओ आशुतोष सिंह के साथ जिला मुख्यालय सहित डीडीहाट, अस्कोट, मुनस्यारी, बेरीनाग आदि वन क्षेत्रों का भ्रमण किया। उन्होंने वन क्षेत्रों में स्थित नर्सरी, पौधरोपण क्षेत्रों, जल संरक्षण के लिए हो रहे कार्यो का भी निरीक्षण किया। दो दिनों तक उन्होंने मुनस्यारी में रहकर ईको पार्क, थामरी कुंड ट्रैक आदि क्षेत्रों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को ईको पार्क के संचालन के लिए वेबसाइट डेवलमेंट पर कार्य करने के निर्देश दिए। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग ईको पार्क का भ्रमण करें और स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्राप्त हो। उन्होंने हजेती क्रू-स्टेशन का भी निरीक्षण कर कर्मचारियों को आग से सुरक्षा संबंधित उपाय, उच्च हिमालयी क्षेत्रों में शीतकालीन फॉयर व वनाग्नि काल से निपटने के लिए भी पहले से ही तैयारी करने को कहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।