Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Munsiyari s Jagat Martoliya Meets CM for Local Issues and Education Demands

सीएम से की वन्य जीवों से खेती बचाने को आयोग बनाने की मांग

मुनस्यारी के जिंप सदस्य जगत मर्तोलिया ने सीएम से देहरादून में मुलाकात की। उन्होंने वन्य जीवों से खेती की रक्षा के लिए आयोग बनाने, राजकीय बालिका आश्रम गोठी का उच्चीकरण और बलुवाकोट महाविद्यालय को पीजी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 19 Oct 2024 05:45 PM
share Share

मुनस्यारी के जिंप सदस्य जगत मर्तोलिया ने क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए सीएम से देहरादून में मुलाकात की। उन्होंने वन्य जीवों से खेती को बचाने के लिए आयोग बनाकर पहल करने की मांग की। इसके साथ ही राजकीय बालिका आश्रम गोठी का उच्चीकरण, बलुवाकोट महाविद्यालय को पीजी का दर्जा देने की मांग की। मर्तोलिया ने बताया सीएम ने उनकी समस्याओं के सामाधान का आश्वासन दिया है। मुनस्यारी सीएचसी के मामले को भी सीएम के सामने रखा था, जिस पर सीएम ने स्वास्थ्य सचिव को जांच के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही बलुवाकोट महाविद्यालय को पीजी का दर्जा देने की भी मांग की गई है। मर्तोलिया ने कहा उन्होंने सीएम से मुनस्यारी महाविद्यालय में रिक्त पदों को भरने के साथ ही नए विषय खोलने की भी मांग की है। धारचूला और मुनस्यारी विकासखंड के प्राथमिक, माध्यमिक और इंटर कॉलेजों में रिक्त पदों में शिक्षकों के तैनाती की मांग भी सीएम के सामने रखी गई हैं।

--

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें