Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsMother s Day Celebration Dramatic Performances by Students at Dayasagar Inter College
दयासागर में बच्चों ने नाटक किया पेश
पिथौरागढ़ के दयासागर इंटर कॉलेज में मदर्स डे के अवसर पर बच्चों ने मां पर आधारित नाटक प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ उप खंड शिक्षाधिकारी पुष्पराज भट्ट ने किया। इस दौरान मां के महत्व पर चर्चा की गई...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 10 May 2025 07:42 PM

पिथौरागढ़। दयासागर इंटर कॉलेज में मदर्स डे की पूर्व संध्या पर बच्चों ने मां पर आधारित नाटक पेश किए। शनिवार को विण के उप खंड शिक्षाधिकारी पुष्पराज भट्ट ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विण ब्लाक के समन्वयक नवल पंत,प्रशासक आलोक लुईस ने मां के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन जोया व प्रवक्ता खीमराज जोशी ने किया। इस दौरान प्रधानाचार्य नीतू लुईस, एन वल्दिया,प्रबंधक डीसी लुईस,रेनू शर्मा,दीपा,रश्मि जोशी, बबीता, ममता बेदी शामिल रहे। ----------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।