Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Monkey Menace in Berinag Residents Demand Action from Forest Department

बंदरों के आतंक से लोग परेशान

बेरीनाग के नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों का आतंक बढ़ रहा है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग से बंदरों से मुक्ति की मांग की है। छोटे बच्चों को अकेला नहीं छोड़ा जा सकता और स्कूल जाने वाले बच्चों में भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sun, 3 Nov 2024 03:34 PM
share Share

बेरीनाग। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों के आतंक से आमजन परेशान हैं। उन्होंने वन विभाग से बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है। स्थानीय राजन सिंह बिष्ट ने बताया कि क्षेत्र में प्रतिदिन बंदरों की तादात बढ़ रही है। कहा कि बंदरों का आतंक इतना हो गया है कि छोटे बच्चों को अकेला नहीं छोड़ा जा सकता है। स्कूल जाने वाले बच्चों को भी बंदरों का भय निरंतर बना हुआ है। ग्रामीण क्षेत्रों में बंदरों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है। बंदर फसलों को भी सीधा नुकसान पहुंचा रहे हैं। लोग लाठी, डंडे और गुलेल से अपनी रक्षा कर रहे हैं। भट्टीगांव, जवाहर चौक, जमुनानगर, नया बाजार, डीग्री कॉलेज में सुबह से शाम तक बंदरों की टोली उधम मचा रही है। बंदरों का झुंड घरों में घुसकर खाने के साथ ही अन्य सामान भी उठा ले जाते हैं। उन्होंने वन विभाग और पालिका से बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है।

-------------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें