Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़MLA Mayukh Maher Critiques Smart Meter Implementation as Burden on Poor

स्मार्ट तरीके से लोगों की जेब से रुपये निकाल रही सरकार:महर

::विरोध::स्मार्ट तरीके से लोगों की जेब से रुपये निकाल रही सरकार:महर स्मार्ट तरीके से लोगों की जेब से रुपये निकाल रही सरकार:महर स्मार्ट तरीके से लोगों

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 21 Nov 2024 05:34 PM
share Share

स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर विधायक मयूख महर ने कहा कि सरकार स्मार्ट तरीके से लोगों की जेब से रुपये निकालने का काम कर रही है। गरीब जनता पर स्मार्ट मीटर योजना थोपकर सरकार एक कंपनी को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। गुरुवार को विधायक महर ने स्मार्ट मीटर लगाने के सरकार के फैसले पर विरोध जताया। विधायक महर ने बयान जारी कर कहा कि सरकार उत्तराखंड में स्मार्ट मीटर लगाने के नाम पर आम जन के जेब में डाका डालने का प्रयास कर रही है। जब पुराने मीटरों से लोग नियमित रूप से सुविधा पा रहे हैं। विभाग और सरकार को बिल दे रहे हैं। सरकार जबरन नए मीटर लगाकर लोगों को नए तरीके से जेब में डाका डालने का काम कर रही है। पिथौरागढ़ एक विद्युत उत्पादक जिला है। यहां से बिजली उत्पादित कर दूसरे जिले को भेजी जा रही है, स्थानीय जिलों को इसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है। सरकार को पिथौरागढ़ जिले के लोगों को बिजली उत्पादन के अंशदान का फायदा मिलना चाहिए। गरीब लोगों का बिल माफ कर और अन्य लोगों का बिल आधा कर सीमांत के लोगों को फायदा पहुंचाया जा सकता है। विधायक ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगाने के सरकार के इस फैसले का विरोध किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें