Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़MLA Chufal raised the issue of Didihat district in the assembly

विधायक चुफाल ने विधानसभा में उठाया डीडीहाट जिले का मुद्दा

डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल ने राज्यपाल के अभिभाषण सत्र के दौरान डीडीहाट सहित अन्य तीन जिलों को मुद्दा विधानसभा में उठाया है। उन्होंने सरकार से 8...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 3 March 2021 04:40 PM
share Share

डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल ने राज्यपाल के अभिभाषण सत्र के दौरान डीडीहाट सहित अन्य तीन जिलों को मुद्दा विधानसभा में उठाया है। उन्होंने सरकार से 8 दिसंबर 2011 को अधिसूचना जारी होने के बाद जिला पुनर्गठन की रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही करने की मांग की।

डीडीहाट विधायक विशन सिंह चुफाल ने राज्यपाल के अभिभाषण सत्र के दौरान डीडीहाट,रानीखेत,कोटद्वार,पुरोला जिलों के गठन का मुद्दा विधानसभा में रखा। कहा कि 8 दिसंबर 2011 को नए जिलों के गठन की अधिसूचना जारी हुई थी। 2012 में नए जिलों के लिए पुर्नगठन आयोग बनाया गया पर 8 साल बीतने के बाद भी आयोग ने रिपोर्ट जमा नहीं की है। उन्होंने सरकार से आयोग की रिपोर्ट मंगाकर कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने विधानसभा में बंदरों के भय से खेती न करने व पलायन करने की समस्या को लेकर सदन में मुद्दा रखा। वन मंत्री ने पिथौरागढ़ जिले में इस वित्तीय वर्ष के अंतर्गत बंदरबाडे की स्थापना का आश्वासन दिया। सीमांत के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बंद होने से युवाओं की दिक्कतों को विधायक चुफाल ने विधानसभा में रखा। श्रम मंत्री ने आईटीआई में छात्र संख्या व भूमि उपलब्ध होने पर दुबारा संचालन कराने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें