Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsMayor Kamla Devalal Inspects Public Toilets Directs Improvements for Cleanliness

शौचालयों की बदहाली पर मेयर ने लगाई फटकार

मेयर कल्पना देवलाल ने नगर के शौचालयों की खराब स्थिति को लेकर कर्मचारियों को फटकार लगाई। उन्होंने निर्माणाधीन शौचालयों का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का निर्देश दिया। सार्वजनिक स्थलों पर स्थित...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 4 March 2025 10:22 PM
share Share
Follow Us on
शौचालयों की बदहाली पर मेयर ने लगाई फटकार

नगर के शौचालयों की बदहाली को लेकर मेयर कल्पना देवलाल ने कर्मियों को फटकार लगाई है। उन्होंने निर्माणाधीन शौचालयों का निरीक्षण कर गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। मंगलवार को मेयर कल्पना ने सार्वजनिक स्थलों पर स्थित सुलभ शौचालयों का निरीक्षण कर संबधित सुविधाओं को देखा। तहसील, जिला अस्पताल, बैंक रोड,सिल्थाम तिराहा, रोडवेज स्टेशन,केएमओयू स्टेशन व टकाना स्थित शौंचालयों में सफाई व्यवस्था सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए। सिल्थाम स्थित सार्वजनिक प्रसाधन की जर्जर स्थिति और बदहाली पर कर्मचारियों को फटकार लगाते लगाते हुए जल्द सही करने के निर्देश दिए। मेयर ने स्वच्छ भारत मिशन में तैनात कर्मियों को निर्माणाधीन प्रसाधनों को जल्द पूर्ण कर लोगों को सुविधा उपलब्ध कराने को कहा। इस दौरान नगर निगम अभियंता गिरीश जोशी,पर्यावरण प्रेक्षक विकास कुमार,पार्षद मोहित चौंसाली,करन सिंह सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें