Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Maa Tripura Sundari Fair Begins Thousands Gather at India-Nepal Border

मां के दर्शनों के लिए लगा भक्तों का हुजूम

पिथौरागढ़ में मां त्रिपुरा सुंदरी मेले का शुभारंभ हुआ। नेपाल और सीमांत के भक्त माता के दर्शनों के लिए बड़ी संख्या में जुटे। मेला समिति के प्रमुख ने कहा कि छोटी जात का शुभारंभ हो चुका है। श्रद्धालुओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 9 Nov 2024 11:52 AM
share Share

पिथौरागढ़। भारत नेपाल सीमा पर स्थित मां त्रिपुरा सुंदरी मेले का आगाज हो चुका है। शनिवार को पड़ोसी देश नेपाल और सीमांत के भक्त सुबह से ही माता के दर्शनों के लिए भारी संख्या में जुटे रहे। मेला समिति के प्रमुख संरक्षक प्रकाश पुजारा ने बताया कि शनिवार को छोटी जात का शुभारंभ हो गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान मंदिर के आसपास शराब सहित अन्य सभी प्रकार के नशे पर प्रतिबंध लगाया गया है। उन्होंने कहा कि भक्तों की मनोकामना पूरी होने पर सीमांत सहित भारतीय भक्त जांत लेकर पहुंच रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें