कासनी की महिलाएं मोबाइल टावर लगाने के विरोध में उतरी
पिथौरागढ़ के कासनी में महिलाओं ने मोबाइल टावर लगाने का विरोध किया। उनका कहना है कि इससे आवाजाही में बाधा आएगी और स्वास्थ्य पर हानिकारक प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर टावर न लगाने की मांग...

पिथौरागढ़, संवाददाता। कासनी में मोबाइल टावर लगाने का स्थानीय महिलाओं ने विरोध किया। सोमवार को जिला मुख्यालय पहुंची महिलाओं ने कहा कि टावर लगाए जाने से आवाजाही तो बाधित होगी ही साथ ही रेडिऐशन से आमजन के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ेगा। नगर के टकाना स्थित कलक्ट्रेट पहुंची महिलाओं ने आक्रोश जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कासनी क्षेत्र में इन दिनों मोबाइल टावर लगाए जाने की तैयारी चल रही है। पूर्व में भी इस स्थान पर छोटा मोबाइल टावर लगाए जाना तय हुआ, लेकिन तब गांव के ही एक व्यक्ति ने यह कहकर टावर लगाए जाने से मना किया कि वह हृदय रोगी है। टावर लगा तो उन्हें दिक्कत होगी। महिलाओं ने कहा कि अब वहीं व्यक्ति ही मोबाइल टावर लगाने जा रहा है। कहा कि मोबाइल टावर लगा तो उनके घर आवाजाही का रास्ता बंद हो जाएगा। बाद में उन्होंने डीएम को ज्ञापन देकर मामले में हस्तक्षेप कर मोबाइल टावर न लगाने दिए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में हेमा देवी, जयंती देवी, मुन्नी देवी, कलावती देवी, हीरा देवी, हरूली देवी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।