Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Local Residents of Berinag Oppose Khadiya Mining Due to Safety Concerns

बेलड़ाआगर के ग्रामीण करेंगे खड़िया खनन का विरोध

पिथौरागढ़ के बेरीनाग के बेलड़ा आगर गांव में स्थानीय लोग खडिया खनन का विरोध कर रहे हैं। खनन से 12 मकानों को खतरा और गांवों के पैदल रास्ते बंद हो गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से खनन पट्टे को निरस्त करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 12 Sep 2024 01:41 PM
share Share

पिथौरागढ़, संवाददाता। बेरीनाग के बेलड़ा आगर गांव में रहने वाले लोग खडिया खनन का विरोध करेंगे। गुरुवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि पूर्व में हुए खडिया खनन से तोक सीमार और टमटखोला के 12 मकानों को खतरा पैदा हो गया है। इसके अलावा उडियार, बडगल, कौलपानी बनौली, एड़ीधार गांवों को जोड़ने वाले पैदल रास्तें भी खडिया खनन से बंद हो गए हैं। टमट खोला निवासी पूरन राम कहते हैं कि वर्ष 1972 से उनका मकान गांव में है। कहा कि जिस स्थान पर खड़िया खनन हो रहा है, उक्त भूमि उनकी माता के नाम पर थी। लेकिन बगैर उनकी सहमति के वहां खड़िया खनन का कार्य शुरू कर दिया गया। कहा कि उन्होंने इसका विरोध किया तो उनके खिलाफ ही कार्रवाई हुई। वर्तमान में यहां खडिया खनन बंद है। पूर्व जिपं सदस्य जगदीश कुमार ने प्रशासन से ग्रामीणों के हित को देखते हुए क्षेत्र में खडिया खनन का पट्टा निरस्त करने की मांग की है। कहा कि अगर उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें