Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsLocal Protest Against Waste Dumping Disrupts Drinking Water Supply in Berinag
गराऊ में मलबे से पेयजल स्रोत दूषित
बेरीनाग के ग्राम पंचायत गराऊ में वाहन पार्किंग निर्माण का मलबा डालने पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताया। इससे ग्राम छलौडी, सानीखेत, हपलेत और पिनारी के पेयजल स्रोत बाधित हो गए हैं, जिससे गंभीर पेयजल...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 15 April 2025 10:03 PM

बेरीनाग। वाहन पार्किंग निर्माण का मलबा ग्राम पंचायत गराऊ के छलौडी में डालने पर स्थानीय लोगों ने आक्रोश जताया है। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने बताया कि ग्राम छलौडी, सानीखेत, हपलेत व पिनारी के प्राकृतिक पेयजल स्रोत बाधित हो रहे हैं। जिससे गांव में पेयजल की गंम्भीर समस्या उत्पन्न हो रही है। गांव को आने वाली पेयजल लाइन के स्रोत के दूषित होने व पेयजल लाइन ध्वस्त होने से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।