घटखोला में पेयजल लाइन टूटी, 400 घरों में नही आया पानी
धारचूला के घटखोला में भूस्खलन के कारण पानी की आपूर्ति बाधित हुई है। तेज बारिश से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे गुरुवार को 400 से अधिक घरों में पानी नहीं मिला। स्थानीय निवासी पानी की कमी से...
धारचूला, संवाददाता। घटखोला में भूस्खलन से यातायात बाधित होने के साथ ही लोगों को पानी की समस्या से भी जूझना पड़ा। बीते बुधवार की रात तेज बारिश के दौरान हुए भूस्खलन से पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। लाइन टूटने से घटधार, मल्ली बाजार क्षेत्र में गुरुवार को 400 से अधिक घरों में पानी की आपूर्ति ठप रही। बारिश के बीच लोगों को पानी के इंतजाम के लिए भटकना पड़ा। घटखोला-धारचूला पेयजल लाइन से घटधार, मल्ली बाजार क्षेत्र में पानी में पानी की आपूर्ति होती है। बुधवार रात लगातार बारिश के कारण घटखोला में पेयजल लाइन के ऊपर भारी मात्रा में बोल्डर और मलबा गिर आया, जिससे लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। गुरुवार को योजना से जुड़े क्षेत्र में नलों से पानी की एक बूंद नहीं टपकी। स्थानीय निवासी शकुंतला आगरी ने बताया कि बारिश के दौरान पेयजल संकट खड़ा लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग प्राकृतिक जल स्रोतों, हेंडपंप से पानी ढोकर किसी तरह काम चला रहे हैं। इधर, जल संस्थान के जेई सुरेंद्र धामी ने कहा बारिश थमने के बाद क्षतिग्रस्त पेयजल लाइन की मरम्मत की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।