Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsKumaon Garhwal Employees Union Protests for Regularization of Staff until 2024

निगम कर्मियों ने नियमितीकरण की मांग उठाई

पिथौरागढ़,संवाददाता।पिथौरागढ़,संवाददाता। संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आह्वान पर आंदोलन जारी रहा। 2024 तक के कर्मि

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Wed, 15 Jan 2025 05:23 PM
share Share
Follow Us on

संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आह्वान पर आंदोलन जारी रहा। 2024 तक के कर्मियों को नियमित करने की मांग को लेकर टीआरसी में 194 वें दिन पौंधरोपण किया। बुधवार को महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुरुरानी ने कहा कि आंदोलन के 200 वें दिन को सफल बनाने के लिए कंचन चंदोला, रमेश कपकोटी, गौतम कुमार ,पीतांबर दुमका,महेश कुमार दास, वेद प्रकाश भट्ट, बलवंत सिंह,हरीश पुनेठा ,नवीन भंडारी, त्रिभुवन पुनेठा,महिमन कफलिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है। गढ़वाल मंडल में विजय पुरोहित, सुरेश पवार,जोगिंदर लाल, संजय भट्ट ,अनिल जोशियाल, जयपाल बिष्ट,सुमेर सिंह रावत, श्यामलाल सेंजवाल, बृजमोहन कोठियाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बताया कि टीआरसी पिथौरागढ़ में 200 पौधों का रोपण करने व कुमाऊं व गढ़वाल मंडल में 2000 पौधों के रोपण का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान हर सिंह, शेर सिंह, पदम सिंह, वेद प्रकाश,सौरभ खोलिया,महेश कुमार,हंसी बिष्ट, शोभाराम, राजेंद्र, दीपक, नरेंद्र थापा मौजूद रहे।

----------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें