चीन सीमा पर वाइब्रेंट विलेज की समस्याएं हल होंगी: आयुक्त
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने चीन सीमा से लगे कई गांवों का दौरा किया। ग्रामीणों ने शिक्षकों की कमी, स्वास्थ्य सुविधाओं और अन्य समस्याओं के बारे में जानकारी दी। आयुक्त ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश...
कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने चीन सीमा से लगे वाइब्रेंट विलेज के खेत, तीजम, सुंगदुग,दर, बोंगलिंग, उर्थिंग,उम्चा, सेला,चल, नागलिंग,बालिंग, सोंन दुग्तु, दातू, ढाकर, तिन्दांग, मारछा तथा सीपू का दौरा किया। ग्रामीणों ने शिक्षकों की कमी, झूलापुल का निर्माण, स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव सहित अन्य दिक्कतों के बारे में बताया। रावत ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। धारचूला के दूरस्थ गांवों में आयुक्त के साथ डीएम विनोद गोस्वामी का भव्य स्वागत हुआ। आयुक्त ने राजकीय इंटर कालेज खेत में बच्चों से संवाद कर मिड-डे मील के बारे में पूछा। शिक्षकों ने स्कूल के नीचे नदी पर सेफ्टी वॉल बनाने, विज्ञान का शिक्षक देने, जल आपूर्ति की पाइप लाइन सही करने की मांग की। तीजम की प्रधान ने गांव में झूलापुल का निर्माण, नदी से कटाव से गांव बचाने को तटबंध बनोन की मांग की। दर में ग्रामीणों ने भूस्खलन से घरों की दीवारों पर दरार आने, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली आपूर्ति, संचार सुविधा दिलाने बीपीएल-एपीएल कार्ड के लिए दुबारा सर्वे करने की मांग की। कुमाऊं आयुक्त ने एक महीने के अंदर गांव में मेडिकल कैंप लगाने तथा पशुओं की जांच के लिए चिकित्सक भेजने के आदेश दिए। बोंगलिंग गांव में प्रधान प्रियंका देवी ने बिजली नहीं होने से जंगली जानवरों का खतरा बताया। नागलिंग गांव में प्रधान ममता नंगनयाल ने संचार सुविधा की मांग उठाई। बालिंग गांव की प्रधान भगवती देवी ने होम स्टे को पर्यटन विभाग की वेबसाइट में रजिस्टर करने में हो रही दिक्कतें की जानकारी दी। आयुक्त ने दुग्तू, तेदांग, मार्छा, सीपू गांवों की समस्याओं के जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी गोस्वामी ने कहा कि निरीक्षण के दौरान कुछ गांव में जो समस्या चल रही है उनका तत्काल निस्तारण किया जाएगा। पर्यटकों के लिए पैदल मार्ग निर्माण कार्य भी किया जाएगा। इस दौरान सीडीओ डॉ.दीपक सैनी, एसडीएम मनजीत सिंह, पीडी आशीष पुनेठा, डीपीआरओ हरीश आर्य, खंड विकास अधिकारी प्रदीप बिष्ट मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।