Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsKiran Khadayat Shines at All India Civil Services Yoga Competition Wins Praise

किरन के योगासन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन से खुशी

पिथौरागढ़ की व्यायाम शिक्षिका किरन खड़ायत ने ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज योगासन प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में चयन के बाद, उन्होंने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sun, 16 March 2025 11:17 AM
share Share
Follow Us on
किरन के योगासन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन से खुशी

पिथौरागढ़। सीमांत के बीएलएस जीआईसी में तैनात व्यायाम शिक्षिका किरन खड़ायत के ऑल इंडिया सिविल सर्विसेज योगासन प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन से शिक्षक संगठनों में खुशी व्याप्त है। रविवार को किरन ने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। बीते दिनों चंडीगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के 26 राज्यों से पहुंचे प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उत्तराखंड टीम के आठ सदस्यों ने प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर पांच पदक अपने नाम किए हैं। सौरभ चंद का कहना है कि शिक्षिका ने अपने प्रदर्शन से विद्यालय और जिले का नाम रोशन किया है। मुख्य शिक्षा अधिकारी एचआर कोहली, जिला शिक्षाधिकारी बेसिक तरूण पंत सहित अन्य ने किरन की उपलब्धि पर खुशी जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।