Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Investigation Reveals Branded Medicines Sold at Prime Minister s Jan Aushadhi Center in Munsiyari

जन औषधि केंद्र में ब्रांडेड दवाएं बिकने पर बीडीसी बैठक में दिखा रोष

मुनस्यारी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में गरीबों के लिए सस्ती दवाओं के स्थान पर ब्रांडेड दवाएं बेची जा रही हैं। बीडीसी बैठक में इस मुद्दे को उठाने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी ने जांच की और संचालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Fri, 6 Sep 2024 06:24 PM
share Share

मुनस्यारी, संवाददाता। गरीब वर्ग के लोगों को सस्ती दवा उपलब्ध कराने को खोले गए प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र में ब्रांडेड दवा बेची जा रही हैं। शुक्रवार को बीडीसी की बैठक में सदस्यों की ओर से सदन में यह मामला उठाए जाने के बाद मुख्य चिकित्साधिकारी ने केंद्र की जांच की। जांच के दौरान केंद्र में ब्रांडेड दवा मिली। सीएमओ ने संचालक को ब्रांडेड दवाएं तत्काल हटाने के निर्देश केंद्र बंद करने की चेतावनी दी। विकासखंड सभागार में शुक्रवार को ब्लॉक प्रमुख भावना देवी की अध्यक्षता में बीडीसी बैठक हुई। इस दौरान सदस्यों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। प्रधान संगठन अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमैया ने जन औषधि केंद्रों में ब्रांडेड दवा बेचे जाने का मामला उठाते हुए इसे गरीब वर्ग के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने बीडीसी सदस्य ईश्वर सिंह ने कहा कि आए दिन बिजली कटौती होने से लोग परेशान है। उन्होंने सुरिंगगाड़ परियोजना से अब तक विद्युत सप्लाई न होने का मामला भी उठाया। संबंधित विभाग के अधिकारी ने आगामी दिसंबर माह तक ग्रिड से जोड़े जाने की बात कही। प्रधान राजेश रोशन ने गांधीनगर सड़क कटान में ग्रामीणों को भूमि का मुआवजा न मिलने का मामला उठाया। सदन में तकनीशियन के अभाव में ऑक्सीजन प्लांट का लाभ न मिलने पर भी सदस्यों ने नाराजगी जताई। हिमनगरी में पशुपालन अधिकारी के न होने का मामला भी सदन में उठा। ब्लॉक प्रमुख ने विभागीय अधिकारियों से क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। बैठक में डीडीओ रमा गोस्वामी, बीडीओ प्रेम राम, योगेश भाकुनी ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह बृजवाल, मनोज मर्तोलिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें