पिथौरागढ़ में अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता शुरू
पिथौरागढ़ में एसएसजे विवि की अंतर महाविद्यालयी महिला और पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। 12 पुरुष और 6 महिला दल प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं। कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने खिलाड़ियों...
पिथौरागढ़,संवाददाता। सीमांत में एसएसजे विवि की अंतर महाविद्यालयी महिला व पुरुष बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में 12 पुरुष व 6 महिला दल प्रतिभाग कर रहे हैं। रविवार को नगर के स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ एसएसजे विवि के कुलसचिव डॉ. देवेंद्र सिंह बिष्ट ने विधिवत किया। इस दौरान उन्होंने प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। अंतर महाविद्यालय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन मानस कॉलेज की ओर से किया जा रहा है। कॉलेज के संस्थापक व चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार पंत ने आयोजन के लिए एसएसजे विवि का आभार जताया। बाद में बॉक्सरों के बीच मुकाबले खेले गए। यहां डीएसओ अनूप बिष्ट, जीएस खोलिया, लियाकत अली, जिला बॉक्सिंग समिति के सचिव बहादुर सिंह बोहरा, कोच देवी चंद, ऑफिसियल विमला रावत, सज्जन अधिकारी, चंचल सिंह भंडारी, नरेंद्र सिंह कसनियाल, पुष्कर सिंह कसनियाल, मान सिंह खोलिया, राजेंद्र भाटिया, विनीता महर नेगी, गणेश बिष्ट, सुभाष जोशी, सुरेंद्र सिंह बिष्ट, धर्मेंद्र बोहरा, जनार्दन वल्दिया, मुख्य संयोजक देवाशीष पंत, सह संयोजक सुमन बिष्ट, योगेश भट्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।