पति की मौत के बाद बैंक पहुंची पत्नी को मिले बीमा की गई 10लाख की धनराशि
धारचूला के जिपती गांव की सोमप्रभा को अपने पति प्रेम दत्त की सड़क दुर्घटना में मौत के बाद 10 लाख रुपये का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का भुगतान मिला। प्रेम ने उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में 500 रुपये वार्षिक...
धारचूला । एक महिला को मति की मौत के बाद व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा का 10 लाख का ग्रामीण बैंक ने भुगतान किया। क्षेत्र के जिपती गांव की सोमप्रभा के पति प्रेम दत्त ने उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की धारचूला शाखा में बचत खाते में एसबीआई जनरल बीमा कम्पनी का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कराया था। हाल ही में प्रेम का सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। जिसके बाद उनकी पत्नी बचत खाते में जमा धन निकलवाने के लिए बैंक पहुंची। जहां प्रबंधक गौरव बिष्ट ने उन्हें सूचित किया कि उनके पति ने ने 500 रुपये वार्षिक में दस लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा कराया था। कहा कि उन्हें बीमित राशि दस लाख मिलेगी। जरूरी कार्रवाई व आवश्यक दस्तावेज़ीकरण के बाद बैंक ने सोमप्रभा को 10 लाख रुपए का चेक प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।