कमतोली में पाठ्य सरोवर अभियान हुआ शुरू
पिथौरागढ़। राजकीय जूनियर हाईस्कूल कमतोली में विद्यालय प्रबंधन समिति ने नवाचारी कार्यक्रम पाठ्य सरोवर कार्यक्रम शुरु किया है। विद्यालय प्रबंधन समिति की
राजकीय जूनियर हाईस्कूल कमतोली में विद्यालय प्रबंधन समिति ने नवाचारी कार्यक्रम पाठ्य सरोवर कार्यक्रम शुरु किया है। विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सरोज भट्ट ने अभियान का शुभारंभ किया। बताया कि कहा कि इससे बच्चों में पढ़ने की आदत व रुचि जाग्रत होगी। पाठ्य सरोवर हेतु आर्थिक संसाधन विद्यालय प्रबन्धन समिति ने ही जुटाये हैं। प्रधानाध्यापक लीला धामी ने बताया कि पाठ्यवस्तु को आकर्षक बनाया गया है ताकि बच्चे इससे जुड सकें। इस सामग्री का विषय इतिहास भूगोल , नागरिक शास्त्र, गणित विज्ञान व भाषा है। एक पृष्ठ में समेटी पाठ्य सामग्री के शीर्षक भी बच्चों को लुभाते हैं। बताया कि विज्ञान शिक्षक डॉ.सीबी जोशी ने इसमें विशेष योगदान दिया है। इस दौरान एसएमसी अध्यक्ष प्रेमा भट्ट,अंजू भट्ट,रजनी देवी,प्रकाश राम,कैप्टन रिटायर जगदीश भट्ट,भागीरथी देवी मौजूद रहे।
---------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।