Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsInitial Selection Trials for Sports Colleges Held in Pithoragarh

18 बच्चों में से चुने जाएंगे स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए छात्र

पिथौरागढ़। सीमांत में हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज व महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून में कक्षा छह में प्रवेश को प्रारम्भिक चयन ट्रा

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Mon, 21 April 2025 09:28 PM
share Share
Follow Us on
18 बच्चों में से चुने जाएंगे स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए छात्र

पिथौरागढ़। सीमांत में हरि सिंह थापा स्पोर्ट्स कॉलेज व महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, रायपुर, देहरादून में कक्षा छह में प्रवेश को प्रारम्भिक चयन ट्रायल हुए। नगर के टकाना स्थित सुरेन्द्र सिंह वल्दिया स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुए ट्रायल के दौरान पिथौरागढ़ स्पोर्ट्स कॉलेज में प्रवेश के लिए एथलेटिक्स में नौ, बॉक्सिग में आठ, फुटबॉल में पांच कुल 22 बालक पहुंचे। देहरादून स्पोर्ट्स कॉलेज में क्रिकेट खेल में आठ बालक पहुंचे। प्रशिक्षकों ने सभी का बैटरी टेस्ट 60 मीटर दौड़, स्टेण्डिग ब्राड जम्प, शटल रन, बॉल थ्रो, फारवर्ड बैण्ड रीच व 800 मीटर दौड़ के साथ-साथ खेल कौशल, खेल तकनीकी एवं खेल प्रवीणता का मूल्यांकन किया। प्रारम्भिक ट्रायल के आधार पर मुख्य चयन परीक्षा के 18 बालकों का चयन हुआ है। मुख्य चयन परीक्षा आगामी मई माह में होगी। चयन ट्रायल टूर इंचार्ज विनय सैनी व रविन्द्र सिंह की देखरेख में संपन्न हुए। यहां प्रशिक्षक प्रताप सिंह, अनुज नेगी, डॉ. पुष्कर सिंह अधिकारी, प्रकाश भट्ट, कुलदीप चौहान, जिला युवा कल्याण अधिकारी डॉ. जगदीश नेगी , सतीश कुमार, जगत सिंह महरा, गौरव चंद्र जोशी, दीपांक वर्मा, प्रशान्त भैसोड़ा, माया कुमारी, नेहा धौनी, रमेश पवार, मानवेंद्र राणा, विरेन्द्र पाल मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें