एपीएस में घंटी बजाकर दी भूंकप की सूचना
आर्मी पब्लिक स्कूल में आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्यों को लेकर मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान बच्चों को आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी...
आर्मी पब्लिक स्कूल में आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्यों को लेकर मॉकड्रिल किया गया। इस दौरान बच्चों को आपदा के समय बरती जाने वाली सावधानियों की भी जानकारी दी।
सोमवार को प्रधानाचार्य मनीष पंवार ने बताया कि दोपहर के समय विद्यालय में आपातकालीन घंटी बजाकर छात्र-छात्राओं को भूकंप आने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षित शिक्षकों ने डक-कवर प्रोसीजर के बारे में छात्रों को अवगत कराया। निर्धारित छ: मिनट में सभी छात्र बिजली के उपकरण बंद कर विद्यालय परिसर से बाहर निकल आए। इसके बाद वे राहत और बचाव कार्य में जुट गए। इस दौरान छात्रों ने घायलों की मदद की और उन्हें स्ट्रेचर से प्राथमिक उपचार के लिए परिसर में बने मेडिकल केंद्र तक पहुंचाया। प्रधानाचार्य ने कहा कि एकाएक घटित होने वाली घटनाओं की सतर्कता के लिए विद्यालय की ओर से समय-समय पर ऐसे पूर्वाभ्यास का आयोजन किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।