Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsIndian Traders Seek to Revive India-China Trade in Dehradun Meeting

भारत-चीन व्यापार शुरू करने को मुख्यमंत्री से गुहार

भारत-चीन व्यापारियों का एक शिष्टमंडल देहरादून पहुंचा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। व्यापारियों ने बताया कि 2020 से व्यापार बंद है, जिससे आर्थिक संकट हो रहा है। विधायक धामी ने आश्वासन...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Mon, 24 Feb 2025 09:52 PM
share Share
Follow Us on
भारत-चीन व्यापार शुरू करने को मुख्यमंत्री से गुहार

भारत-चीन व्यापार शुरू करने को व्यापारियों का एक शिष्टमंडल देहरादून पहुंचा। सोमवार को विधायक हरीश धामी के नेतृत्व में भारत चीन व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि वर्ष 2020 से भारत-चीन व्यापार बंद है। इससे कारोबारियों को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। कहा कि करोड़ों की लागत की सामाग्री तकलाकोट मंडी में सालों से डंप पड़ी हुई है। कहा कि अगर व्यापार फिर से शुरू हो जाएगा तो व्यापारियों को खासी राहत मिलेगी। विधायक धामी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि शीघ्र ही विदेश मंत्री से इस संबंध में मुलाकात कर व्यापार खोलने के लिए निवेदन करेंगे। मुख्यमंत्री से मिले आश्वासन के बाद व्यापारियों में व्यापार खुलने की उम्मीद जग गई है। मुख्यमंत्री से मिलने वालों में संगठन के महासचिव दौलत रायपा, महेश ह्यांकि, रतन रायपा, चक्कर गर्ब्याल, इंद्र सिंह गर्ब्याल आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें