Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Indian Army Celebrates 43rd Foundation Day with Cultural Programs and Sports in Dharchula

कुमाऊं स्काउट मुख्यालय धारचूला में उत्साह से मनाया गया 43वां स्थापना दिवस

:::::::स्थापना दिवस::::::::::::::::::::::स्थापना दिवस::::::::::::::: - सेना के जवानों ने प्रस्तुत किए कार्यक्रम, कई प्रतियोगिताएं भी हुई धारचूला, संव

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Fri, 1 Nov 2024 09:17 PM
share Share

धारचूला, संवाददाता। भारतीय सेना के कुमाऊं स्काउट मुख्यालय धारचूला में उत्साह से 43 वां स्थापना दिवस मनाा गया। इस दौरान जवानों ने कई कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी।सेना के जवानों ने पाइप व जाज बैंड ने देशभक्ति धुनों पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कर्नल अनिल प्रसाद नौटियाल ने यहां दो दिवसीय कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन गुरुवार को किया। कुमाऊं स्काउट के इतिहास पर जानकारी देते हुए वीर जवानों को याद किया। देश की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए कुमाऊं स्काउट के जवानों का आभार व्यक्त करते हुए हर परिस्थिति में देश की सेवा के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। इस दौरान वालीबाल,बास्केटबाल सहित कई प्रतियोगिताएं की गई। लकी ड्रॉ,आतिशबाजी भी की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एपीएस के छात्रों,नेपाल के कलाकारों व यूनिट के जवानों ने विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किए। अतिथियों के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए गये। इसके बाद बटालियन मंदिर में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना भी की गई। क्वार्टर कार्ड निरीक्षण, विशेष सैनिक सम्मेलन के साथ बड़ा खाना भी आयोजित किया गया। यूनिट के पूर्व ऑनरी कैप्टन श्याम सिंह कार्की, राम सिंह बिष्ट,भूपाल सिंह कार्की, लक्ष्मण सिंह कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद रहे।

ये रहे शामिल

लेफ्टिनेंट कर्नल मोहन चंद्र शौर्य चक्र,सेना मेडल, सूबेदार मेजर गोकर्ण सिंह,मेजर नवलदीप सिंह, गीतानंद,केशव,खुशाल नेगी,राजेंद्र आशीष पिल्ले,खुशाल नेगी,कारण भल्ला,कैप्टन रवि शर्मा,के जोसेफ, आयुष, कपिल सेठी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें