Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Hindi Day Celebrated with Enthusiasm at LSM Campus and Army Public School Dharchula

पिथौरागढ़ में हिन्दी दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं

एलएसएम कैंपस और आर्मी पब्लिक स्कूल धारचूला में हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दर्जाराज्यमंत्री गणेश भंडारी ने किया, जिन्होंने मातृभाषा की विशेषताएं बताईं। विभिन्न प्रतियोगिताओं...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Sat, 14 Sep 2024 09:40 PM
share Share

एलएसएम कैंपस व आर्मी पब्लिक स्कूल धारचूला में हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया। छात्र-छात्राओं ने हिन्दी दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। शनिवार को एलएसएम कैंपस में हिन्दी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ दर्जाराज्यमंत्री गणेश भंडारी ने किया। दर्जाराज्यमंत्री भंडारी ने छात्र-छात्राओं को मातृभाषा की विशेषताएं बताई। इस दौरान निदेशक डॉ.हेम चंद्र पाण्डेय,निवर्तमान पालिकाध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत,हिन्दी विभागाध्यक्ष जगत सिंह कठायत,डॉ.प्रिया जोशी,अंकिता सिरौला सहित अन्य छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। धारचूला के आर्मी पब्लिक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ खण्ड शिक्षाधिकारी आशाराम चौधरी ने किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रशंसा सीपाल ने पहला,प्रकाजिम तौकीर ने दूसरा,पलक ने तीसरा स्थान हासिल किया। सूत्र लेख प्रतियोगिता में दिपांशु धामी प्रथम,निष्ठा द्वितीय,भूपेश बिष्ट ने तृतीय स्थान हासिल किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पूजा,प्राची,अदिति,प्रिंस को पहला,आदित्य,रोशन,पलक, दिया को दूसरा और मनीषा और कसक ने तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य स्वाति नौटियाल सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें