आदि कैलाश यात्रा का कुमाउ भर में होगा असर: पाण्डे
पिथौरागढ़ में सिने कलाकार हेमंत पाण्डे ने कहा कि आदि कैलास यात्रा का पूरे कुमाउ पर सकारात्मक असर होगा। उन्होंने 2005 के बाद पहली बार डाक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग के दौरान क्षेत्र में बदलावों का जिक्र...
पिथौरागढ़, संवाददाता। सिने कलाकार हेमंत पाण्डे ने कहा कि आदि कैलास यात्रा का असर पूरे कुमाउ में होगा। बॉलीवुड कलाकार हेमंत पाण्डे डाक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग कर जिला मुख्यालय पहुंचे। सोमवार को उन्होंने यहां एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता की। वार्ता के दौरान कलाकार पाण्डे ने बताया कि वर्ष 2005 के बाद आज डाक्यूमेंट्री मूवी बनाने के लिए आदि कैलास गए। इस दौरान उन्होंने कहा कि 19 सालों बाद क्षेत्र में कई बदलाव देखने को मिले। इसमें व्यावसायिक रूप से स्वरोजगार के तहत लोगों ने काफी प्रगति की है। क्षेत्र की महिलाएं स्वरोजगार के तहत होम स्टे चला रही हैं। जो पुरुषों के साथ ही घर की आजीविका को चलाने में अपना योगदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की आदि कैलास यात्रा के बाद क्षेत्र की कायापलट हो गई है। उन्होंने बताया कि ओम पर्वत रूट का रास्ता काफी खराब है। जिसे सुधारने के लिए सरकार को प्रयास करने चाहिए। आदि कैलाश व ओम पर्वत पर डॉक्यूमेंट्री के निर्देशक हरीश शर्मा ने कहा कि पिथौरागढ़ पर आधारित कई ड्राक्यूमेंट्री बना चुके हैं। कई फीचर व बेव सीरीज भी बनाई जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।