Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsHeavy Snowfall Closes Key Road to Adi Kailash Impacting Troops and Pilgrims

आदि कैलास को जोड़ने वाले मार्ग में बर्फबारी बनीं मुसीबत

पिथौरागढ़। आदि कैलास को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क बर्फबारी के कारण बंद है। इस सड़क में आवागमन ठप हो जाने से चीन सीमा की अग्रिम चौ

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Thu, 16 Jan 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on

पिथौरागढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आदि कैलास को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ने वाली प्रमुख सड़क बर्फबारी के कारण बंद है। इस सड़क में आवागमन ठप हो जाने से चीन सीमा की अग्रिम चौकियों में तैनात जवानों को भी खासी मुश्किल हो रही है। देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिव धाम आदि कैलास को जोड़ने वाली सड़क कुटी से ज्योलिंकांग के बीच कई किमी हिस्से में बर्फ से पटी हुई है। जिससे इस सड़क में वाहनों की आवाजाही थम गई है। शीतकाल में धार्मिक यात्रा पहले ही बंद कर दी गई थी, जिससे इस समय आम यात्री वहां आवाजाही नहीं कर रहे हैं। सीमा पर तैनात सुरक्षा बलों के जवानों को जøरूर इस मार्ग के बंद रहने से खासी परेशानी हो रही है। जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के अनुसार आदि कैलास ज्योलिंकांग मार्ग किमी 28 से 32 के बीच बंद है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समय वहां रात को तापमान माइनस 21 से भी नीचे जा रहा है। जिस कारण वहां गांव में कड़ाके की ठंड के कारण कोई नहीं है। उन्होंने कहा कि मौसम अभी भी बर्फबारी का बना हुआ है। ऐसे में फिर से गुरुवार को बर्फबारी शुरू हो जाने से इस सड़क को खोलना सीमा सड़क संगठन के लिए चुनौती बन गया है।

कुटी ज्योलिंकांग के बीच सड़क बर्फबारी के कारण बंद है। इस समय वहां तापमान माइनस 21 से भी कम पहुंच रहा है। बर्फबारी की संभावना फिर बन रही है। ऐसे में मौसम खराब हुआ तो सड़क खोल पाना आसान नहीं होगा।

हरीश कुटियाल, टूर ऑपरेटर कुटी।

मार्ग खोलने के लिए सीमा सड़क संगठन को निर्देश दिए गए हैं,शीघ्र मार्ग को खोल लिया जाएगा।

- मंजीत सिंह, एसडीएम,धारचूला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें