मुनस्यारी व गंगोलीहाट में हुई भारी बारिश, ओलावृष्टि
- आडू, पुलम, खुमानी, आम के साथ सब्जी को नुकसान - आडू, पुलम, खुमानी, आम के साथ सब्जी को नुकसान - जनपद के अधिकांश स्थानों में हल्की हुई बारिश पिथौरागढ़

जनपद के मुनस्यारी व गंगोलीहाट में कई जगह भारी बारिश हुई है। अतिवृष्टि से गंगोलीहाट के नाली क्षेत्र में किसानों को खासी मार पड़ी है। शनिवार को सुबह मौसम खुला रहा। आधे दिन बाद आसमान में बादल छा गए। इसके बाद जनपद के कई हिस्सों में जहां हल्की बारिश हुई। वहीं गंगोलीहाट के नाली क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से नाले उफान में आ गए। इस दौरान ओलावृष्टि ने वहां फल व सब्जी को खासा नुकसान पहुंचाया। मुनस्यारी में एक घंटे से अधिक समय तक मूसलाधार बारिश हुई। यहां भी कई जगह बारिश का पानी सड़कों में बहने से लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी।
यहां आए पर्यटकों को भी बारिश के कारण परेशानी उठानी पड़ी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।