लक्ष्मण को लगी शक्ति, हनुमान संजीवन बूटी लेकर आए
बेरीनाग में श्री नागदेव रामलीला कमेटी के नौवें दिन कलाकारों ने लक्ष्मण के मूर्छित होने पर हनुमान द्वारा संजीवनी बूटी लाने का मंचन किया। राम की व्याकुलता और लक्ष्मण की जान बचाने की कोशिश ने दर्शकों को...
बेरीनाग। श्री नागदेव रामलीला कमेटी के नौवें दिन कलाकारों ने लक्ष्मण के मूर्छित होने प हनुमान का संजीवन बूटी लाने का मंचन किया। बीती रात रामलीला की शुरूआत अंगद-रावण संवाद से शुरू हुआ। बाद में मेघनाद को राम और उनकी सेना को लंका आने से रोकने के लिए भेजा जाता है। युद्ध के बीच शक्ति लगने से लक्ष्मण मूर्छित हो जाते हैं। लक्ष्मण को शक्ति लगने से राम व्याकुल हो जाते हैं। दर्शक भी उनकी व्याकुलता देख भावुक हो गए। सुशैंण वैद्य की सलाह पर हनुमान संजीवनी लाने हिमालय जाते हैं। लेकिन संजीवनी बूटी न मिलने पर पूरा हिमालय पर्वत ले आते हैं। संजीवनी बूटी से लक्ष्मण के प्राण बचने से वानर सेना खुशी से झूम उठी। कल्पना ने राम, भावना ने लक्ष्मण, नेहा ने सीता, मयंक पंत ने सुग्रीव, राजेश पंत ने अंगद, मोना पंत ने रावण, कृष्णा ने मंदोदरी, आनंद सिंह ने हनुमान, विनोद पाठक ने जामवंत, जसवंत ने मेघनाद, विभीषण की भूमिका में कमल जोशी नजर आए। संचालन गंगा सिंह सामंत ने किया। यहां रामलीला समिति अध्यक्ष बंलवत धानिक, संरक्षक जीवन धानिक, सचिव देवेन्द्र शाह, उपाध्यक्ष कमलेश पंत, पंकज कार्की, कमल खाती, मयंक पंत, डब्बू पंत, पंकज पंत, प्रमोद उप्रती, राजेश रावत, ललित बाफिला, धीरज जोशी, प्रियांशु बाफिला, राजेश पंत हरीश चुफाल, मोहित महरा, ललित कार्की, गुंजन पंत, स्वेता धानिक, महिमा पंत मौजूद रहे। हारमोनियम में मास्टर पंकज और तबले पर संगत सौरभ उप्रेती ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।