Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsHalf Marathon Organized by Rann Kalyan Sanstha in Dharchula Winners Announced

21 किमी हॉफ मैराथन में शोबित रहे सबसे आगे

धारचूला,संवाददाता। रं कल्याण संस्था की ओर से हॉफ मैराथन(झयंग्मौ थन) का आयोजन हुआ। शुक्रवार को संरक्षक बिशन बोनाल,एसडीएम मंजीत सिंह,कोतवाल विजेंद्र शा

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Fri, 3 Jan 2025 09:41 PM
share Share
Follow Us on

धारचूला,संवाददाता। रं कल्याण संस्था की ओर से हॉफ मैराथन (झयंग्मौ थन) का आयोजन हुआ। शुक्रवार को संरक्षक बिशन बोनाल,एसडीएम मंजीत सिंह,कोतवाल विजेंद्र शाह ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। हॉफ मैराथन में विभिन्न आयु वर्ग के युवाओं ने हिस्सा लिया। 21 किमी ओपन वर्ग में शोबित तिवारी प्रथम, राहुल बिष्ट द्वितीय, विवेक पाठक तृतीय, रोहित सिंह डोबाल चतुर्थ, संजय सिंह पांचवें स्थान पर रहे। महिला वर्ग में कविता रावत प्रथम, मीना कोरंगा द्वितीय,दीपिका सांमत तृतीय,कलावती चतुर्थ स्थान पर रही। रं समाज की 21 किमी में सुनील बूढ़ाथोकी प्रथम, जितेंद्र गर्ब्याल द्वितीय, गौरव सिर्खाल तृतीय, लक्ष्मण बोनाल चौथे स्थान पर रहे। 10 किलोमीटर में अरुण सिंह प्रथम, प्रियांशु लक्खा द्वितीय, आशीष उप्रेती तृतीय,असीम कार्की चतुर्थ, सुजल कुमार पांचवें रहे। महिला वर्ग में भूमिका प्रथम,श्वेता द्वितीय स्थान पर रहे। 6 किलोमीटर में कपिल धामी प्रथम,सुमित जोशी द्वितीय, हिमांशु जोशी तृतीय, हिमांशु सिंह चतुर्थ, मोहित लाल पांचवें स्थान पर रहे। महिला वर्ग में खुशबू जोशी प्रथम,शीतल द्वितीय, खुशी जोशी तृतीय, बबीता जोशी चतुर्थ, गुंजन पांचवें स्थान पर रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन पर सीबीटीएस के संस्थापक व एवरेस्ट विजेता योगेश गर्ब्याल ने सभी का आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें