विधायक टम्टा ने कहा क्षेत्र की सभी सडकें होगी हाटमिक्स
बेरीनाग में पुरानाथल मुवानी मोटर मार्ग पर हाटमिक्स कार्य की शुरुआत विधायक फकीर राम टम्टा ने की। क्षेत्रवासियों की लंबे समय से चल रही मांग के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने धनराशि स्वीकृत की। 23...
बेरीनाग। लंबे समय से खस्ताहाल पुरानाथल मुवानी मोटर मार्ग में हाटमिक्स का कार्य प्रारंभ हो गया है। शुक्रवार को गढतिर में विधायक फकीर राम टम्टा ने कार्य का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा की की क्षेत्रवासी लंबे समय से मार्ग में हाटमिक्स करने की मांग कर रहे थे। जिसका प्रस्ताव सीएम पुष्कर धामी के सामने रखा और उन्होंने इस मार्ग में हाटमिक्स करने के लिए धनराशि स्वीकृत की। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत 23 किलोमीटर सडक में 1929.24 करोड की लागत से हाटमिक्स कार्य किया जायेगा। विधायक ने बताया कि कार्यदाई संस्था को हाटमिक्स कार्य में गुणवत्ता ठीक रखने के निर्देश दिए हैं। यदि ऐसा नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।कहा कि धीरे धीरे क्षेत्र की सभी प्रमुख सडकों पर हाटमिक्स का कार्य किया जायेगा। गंगोलीहाट विधानसभा में सभी सड़कों को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख विनीता बाफिला, जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला, भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिभुवन भंडारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष धीरज बिष्ट, विधायक प्रतिनिधि चारू पंत, दर्पण कुमार, जेपी चन्याल, केशव बोरा सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।