गुरिल्लाओं ने प्रदर्शन कर मांगी नौकरी, पेंशन
- सीमांत में गुरिल्ला संगठन ने प्रदर्शन कर जताया आक्रोश गुरिल्लाओं ने प्रदर्शन कर मांगी नौकरी, पेंशनगुरिल्लाओं ने प्रदर्शन कर मांगी नौकरी, पेंशनगुरिल्

पिथौरागढ़। युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्लों ने केंद्र सरकार व राज्य सरकार के खिलाफ तीन सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। गुरिल्लों ने सरकार पर न्यायालय के फैसले की अवमानना करने का आरोप लगाया है। सोमवार को युद्ध प्रशिक्षित गुरिल्ले सदर रामलीला मैदान में एकत्र हुए और केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष सुरेंद्र राम ने कहा कि 58 वर्ष से कम उम्र के गुरिल्लों को नौकरी,58 से अधिक आयु वर्ग व मृतक गुरिल्लाओं के परिजनों को पेंशन की मांग कर रहे हैं। संगठन ने गुवाहाटी हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में याचिका दायर की,जिसमें गुरिल्लाओं के हक में फैसला आया। केंद्र व राज्य सरकार न्यायालय के फैसले को नहीं मान रही है। सरकार गुरिल्लों को पेंशन,नौकरी की मांग पर परेशान करने का कार्य कर रही है। कहा कि प्रधानमंत्री को एक चेतावनी पत्र डाक से भेजा जा रहा है। अगर सरकार जल्द कार्रवाई नहीं करती है तो सभी गुरिल्ले आंदोलन का रास्ता चुनेंगे। इस दौरान महामंत्री भुवन सिंह बोहरा,लीला देवी,धर्मानंद जोशी,बसंत सिंह,गणेश दत्त,रवींद्र राम,भूपेंद्र सिंह,पार्वती देवी,हरी राम सहित अन्य गुरिल्ले मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।