8 को कलश यात्रा के साथ शुरू होगा ऋषि पंचमी मेला
ऋषि पंचमी को बेरीनाग में भव्य मेला आयोजित होगा। 8 सितंबर को कलश यात्रा और 9 सितंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। बैठक में मेले की तैंयारियों पर चर्चा हुई और कमेटी गठित की गई। क्षेत्रवासियों से सहयोग...
बेरीनाग,संवाददाता। ऋषि पंचमी को यहां भव्य मेला आयोजित होगा। मंगलवार को मेले की तैंयारियों को लेकर श्हीद चौक में बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता व्यापार संघ अध्यक्ष राजेश रावत ने की। उन्होंने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से ऋषि पंचमी मेला दो दिवसीय कराने का निर्णय लिया गया। इस दौरान व्यापारियों, विभिन्न संगठनों ने मेले को सफल बनाने के लिए कमेटी गठित की। मेले का आगाज 8 सितंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ किया जाएगा। इस दौरान पुराना बाजार में कलाकार झोड़ा चांचरी की प्रस्तुति देंगे। 9 सितंबर को रामलीला मैदान में स्कूलों के बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देंगे। वितेजा प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने मेले को संपन्न कराने के लिए क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपील की। बैठक में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष इंद्र धानिक, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अमित पाठक, जीवन धानिक, दीपक कालाकोटी, जीवन रावत, कमल खाती, महेश पंत, होशियार मियांन, हनुमान रावत, नरेंद्र बाफिला, देवेन्द्र पथनी, आशा भैसोड़ा, प्रेमा खम्पा सहित आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।