रामलीला की तालीम में जुटे लोग
गंगोलीहाट में श्री महाकाली दरबार रामलीला एवं सांस्कृतिक मंच को भव्य बनाने के लिए तैयारी चल रही है। समिति के निर्देशक सूबेदार शंकर सिंह रावल के अनुसार, पिछले एक महीने से पात्रों को तालीम दी जा रही है।...
गंगोलीहाट। श्री महाकाली दरबार रामलीला एवं संस्कृतिक मंच को इस वर्ष और अधिक भव्य बनाने के लिए तालीम जोरों पर चल रही है। समिति के मुख्य निर्देशक सूबेदार शंकर सिंह रावल ने बताया कि विगत एक माह से पात्रों को तालीम दी जा रही है। तालीम अपने अंतिम दौर में है। जिसमें राम, लक्ष्मण, सीता सहित अन्य पात्रों का चयन किया जा चुका है। तालीम देने वालों में सचिव किशन चंद्र उप्रेती, कैलास सिंह, हारमोनियम मास्टर विशाल कुमार , तबला मास्टर पीयूष कुमार, धीरेंद्र बिष्ट, प्रकाश शाह, ललित उप्रेती, पारस पंत, दीपक जोशी, त्रिभुवन बिष्ट, देवराज शाह, सुरेश प्रसाद, नरेंद्र रावल सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।