गंगोलीहाट में गणेश पूजा के साथ रामलीला मंचन शुरू
गंगोलीहाट में महाकाली रामलीला का शुभारंभ गणेश पूजा के साथ हुआ। पहले दिन दर्शकों की भीड़ रही। निवर्तमान पालिकाध्यक्ष जयश्री पाठक ने दीप प्रज्वलित किया। स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए।...
गंगोलीहाट। महाकाली रामलीला के तत्वाधान में आयोजित रामलीला में गणेश पूजा के साथ रामलीला मंचन का शुभारंभ हो गया है। पहले दिन रामलीला देखने के लिए काफी संख्या में दर्शकों की भीड़ जुटी रही। सोमवार शाम को निवर्तमान पालिकाध्यक्ष जयश्री पाठक ने दीप प्रज्वलित किया गया। मंचन से पूर्व जेबीएसजी, रैनेशा, शारदे एकेडमी के स्कूली बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुति दी। पहले दिन रामलीला में पात्रों ने राम जन्म, नट नटी संवाद से ताड़िका वध तक का मंचन किया गया। राजा दशरथ के घर से किलकारी गूंजी तो रामलीला मैदान भगवान श्रीराम के जय-जयकार से गूंज उठा। जीतेंद्र रावल ने राम, लोकेश पंडा ने लक्ष्मण और कैलाश सिंह ने दशरथ की भूमिका निभाई। इस दौरान समिति अध्यक्ष हेमराज रावल, संरक्षक मोहन रावल, ललित पाठक, वीरेंद्र रावल, कल्याण धानिक, मैनेजर दीपक जोशी, किशन पाठक, नीरज रावल, हरगोविंद रावल, किशन चंद्र उप्रेती, शंकर रावल, कैलाश सिंह, मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।