क्वीटी में रामलीला का शुभारंभ
मुनस्यारी में तल्ला जोहार बमनगांव क्वीटी की रामलीला का शुभारंभ हुआ। महिलाओं ने पारंपरिक कलश यात्रा निकाली और क्षेत्र में भगवान श्रीराम के जयकारे गूंज उठे। कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया, जिसमें...
मुनस्यारी। तल्ला जोहार बमनगांव क्वीटी की रामलीला का शुभारंभ हुआ। सोमवार को रामलीला के शुभारंभ पर महिलाओं ने पारंपरिक तरीके से क्षेत्र में कलश यात्रा निकाली। इस दौरान पूरा क्षेत्र भगवान श्रीराम के जयकारों से गूंज उठा। देर शाम कलाकारों ने रामलीला का मंचन किया। पहले दिन कलाकारों ने रावण, कुंभकरण और विभीषण का भगवान शिव की तपस्या करन वर प्राप्त करने, रावण को श्राप देने से लेकर राम जन्म तक का मंचन किया। ठंड के बावजूद रामलीला देखने बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। यहां रामलीला कमेटी के अध्यक्ष खष्टीबल्लभ द्विवेदी,सलाहकार नरेश कुमार द्विवेदी, भवानी दत्त द्विवेदी, जगदीश द्विवेदी, तीरथराज द्विवेदी, जगदीश चंद्र द्विवेदी, कैलाश द्विवेदी, संदीप द्विवेदी, ललित द्विवेदी, भास्कर द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।