पूर्णाहुति के साथ श्रीराम कथा का हुआ समापन
पिथौरागढ़। बुंगाछीना में श्री राम कथा का पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। इस दौरान क्षेत्र के कल्याण के लिए भगवान श्री राम से प्रार्थना की गई। इस दौरान
पिथौरागढ़। बुंगाछीना में श्री राम कथा का पूर्णाहुति के साथ समापन हुआ। इस दौरान क्षेत्र के कल्याण के लिए भगवान श्रीराम से प्रार्थना की गई। इस दौरान क्षेत्र के कई गांवों से लोग बड़ी संख्या में जुटे। कथावाचक आचार्य शंकर दास ने श्रीराम कथा में लव-कुश प्रसंग सुनाया। कहा कि कष्टों के बीच मां सीता ने महर्षि वाल्मीकि के मार्गदर्शन में लव-कुश को रीति नीति, ज्ञान, धर्म और अस्त्र-शस्त्र सहित सभी गुणों से संपन्न किया।उन्होंने ही अंत में श्री राम के अश्वमेघ यज्ञ के घोड़े को थामने का साहस किया। क्षेत्र की महिलाओं ने भी भजन-कीर्तन से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। श्रीरामकथा आयोजन में रामलीला कमेटी बुंगाछीना के पदाधिकारी बृजमोहन सिंह चौहान, गोविंद बल्लभ भट्ट, मोहन भट्ट सहित नवीन कुमार, भगवान सिंह बिष्ट, विनोद कुमार, बसंत बल्लभ शर्मा, उमाशंकर शर्मा, लक्ष्मी दत्त शर्मा, सौरव चौहान, पुष्कर सिंह, अखिलेश सहित क्षेत्र के युवाओं और लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।