ब्लॉक प्रमुख धामी को मनरेगा समिति में किया नामित
धारचूला के ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी को मनरेगा में गैर सरकारी सदस्य के रूप में नामित किया गया है। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि यह योजना केंद्र सरकार द्वारा संचालित होती है। धामी ने उत्तराखंड...
पिथौरागढ़। धारचूला के ब्लॉक प्रमुख धन सिंह धामी को सरकार ने मनरेगा में गैर सरकारी सदस्य के रूप में नामित किया है। कृषि एवं कृषक कल्याण सैनिक मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि मनरेगा भारत सरकार की ओर से संचालित योजना है। जो कि एक राज्य स्तरीय शीर्षस्थ संस्था है। जो समय-समय पर राज्य में मनरेगा के योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करती है। साथ ही क्षेत्रीय आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए योजना में सुधार का सुझाव भी देती है। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख धामी ने मनरेगा में गैर अस्थायी समिति में सदस्य नामित होने पर उत्तराखंड सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया। कहा कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।