पिथौरागढ़ में सरकारी व निजी कार्यालयों को किया सेनेटाइज
कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने पर डीएम कार्यालय,विकास भवन सहित अन्य सरकारी व निजी कार्यालयों को सेनेटाइज किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर...
कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ने पर डीएम कार्यालय,विकास भवन सहित अन्य सरकारी व निजी कार्यालयों को सेनेटाइज किया गया। इस दौरान कई स्थानों पर ब्लीचिंग पाउडर व स्प्रे मशीनों द्वारा हाइपोक्लोराइट का छिड़काव किया।
पिथौरागढ़ में नगर पालिका कर्मियों ने सरकारी कार्यालयों में सेनेटाइजेशन अभियान चलाया। नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सभी लोगों को अपनी ओर से भी प्रयास करने होंगे। नगर पालिका के ईओ मनोज दास ने बताया कि सेनेटाइजेशन अभियान के लिए तीन टीमों का गठन किया गया। जिन्होंने जिला न्यायालय,जिला कार्यालय,तहसील कार्यालय,जल संस्थान श्रम कार्यालय, एसटीडी बूथ,अधिकारियों के बंगलों सहित अन्य कार्यालयों में जाकर सेनेटाइजेशन किया। टीम में सफाई निरीक्षक सुनील कुमार,पर्यावरण प्रेक्षक विकास कुमार,गुड्डू कुमार,बसंत कुमार,अभिषेक,सागर,अभिषेक कुमार शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।