पूर्व सैनिक 26 जनवरी को शोभायात्रा निकालेंगे
धारचूला में गौरव सेनानी कल्याण समिति की बैठक हुई, जिसमें गणतंत्र दिवस मनाने की योजना बनाई गई। सदस्यों ने उत्साह से इस वर्ष समारोह मनाने और पूर्व सैनिक शोभायात्रा निकालने का निर्णय लिया। बैठक में पेंशन...
धारचूला। नगर में गौरव सेनानी कल्याण समिति ने बैठक की। शनिवार को लोनिवि गेस्ट हाउस में समिति के अध्यक्ष भूपाल रावत की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर चर्चा की गई। इस दौरान समिति के सदस्यों ने कहा कि इस वर्ष उत्साह के साथ गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा। पूर्व सैनिक शोभायात्रा भी निकालेंगे। बाद में पूर्व सैनिकों, वीरांगनाओं की पेंशन सहित अन्य समस्याओं को लेकर भी चर्चा हुई। रूप सिंह दानू को समिति का कोषाध्यक्ष भी चुना गया। बैठक में पूर्व अध्यक्ष कैप्टन राम सिंह सहित पुरानी कार्यकारिणी को सम्मानित किया गया।यहां संरक्षक कैप्टन नारायण धामी, शंकर ठगुन्ना, राम सिंह, गोपी चंद, कमान रावल, जयराज सिर्खाल, दीवान सिर्खाल, धन सिंह धामी, सरस्वती देवी, द्रौपदी देवी, कलावती देवी, सुमन बिष्ट आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।