रामेश्वर घाट में कल एकादशी पर होगी गंगा आरती
पिथौरागढ़, संवाददाता। सरयू और रामगंगा नदी के पवित्र संगम पर कल एकादशी पर गंगा आरती का आयोजन होगा। पिथौरागढ़, चंपावत और अल्मोड़ा जनपदों के श्रद्धालु इस
सरयू और रामगंगा नदी के पवित्र संगम पर कल एकादशी पर गंगा आरती का आयोजन होगा। पिथौरागढ़, चंपावत और अल्मोड़ा जनपदों के श्रद्धालु इस आयोजन में जुटेंगे। रविवार को ग्रामीण संघर्ष समिति गुरना के अध्यक्ष राजेंद्र भट्ट ने बताया कि बीते वर्ष से सरयू व राम गंगा के तट पर एकादशी उत्साह से मनाई जा रही है। इस बार भी आगामी 12नवंबर को एकादशी के दिन गंगा आरती की जाएगी। उन्होंने बताया कि शाम पांच बजे से गंगा आरती शुरू होगी, जो सात बजे तक चलेगी। बाद में श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण और भोज कराया जाएगा। बताया कि गंगा आरती के दौरान घाट ढाई हजार दीयों की रोशनी से जगमग नजर आएगा। मंदिर में भजन संध्या का भी आयोजन होगा। भट्ट बताते हैं कि रामेश्वर धाम उत्तराखंड के प्रसिद्ध धामों में से एक है। इसका महत्व स्कंद पुराण में उल्लेखित है। उत्तरायणी पर्व पर यहां मेले का आयोजन होता है। बड़ी संख्या में लोग यहां यज्ञोपवित के लिए पहुंचते हैं। वर्षभर आयोजित होने वाले पर्व पर लोग यहां स्नान के बाद मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए जाते हैं। उन्होंने सरकार से रामेश्वर घाट क्षेत्र को मानसखंड से जोड़ने की मांग की है।
--------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।