मुनस्यारी व धारचूला की ऊंची चोटियों में हिमपात, ठंड बढ़ी
मुनस्यारी और धारचूला के ऊंचे पहाड़ों में ताजा हिमपात हुआ है, जिससे पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। तापमान माइनस में रहने से पानी की परेशानी और पर्यटन कारोबार प्रभावित हुआ है। जबकि जिला...
जनपद के मुनस्यारी व धारचूला की ऊंची चोटियों में ताजा हिमपात हुआ है। जिससे इस पूरे क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। जनपद के अन्य हिस्सों में बादल छाए रहने से लोग परेशान रहे। मंगलवार को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। आधे दिन बाद हसंलिंग, पंचाचूली, राजरंभा, मिलम, लास्पा, नंदा देवी, छिपलाकेदार सहित दारमा, आदि कैलास व मानसरोवर यात्रा मार्ग में भी कई जगह ताजा हिमपात हुआ। बर्फबारी के कारण इस पूरे क्षेत्र में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। जिससे सीमा पर तैनात जवानों के साथ ही वहां पर्यटन कारोबार को लेकर रह रहे लोगों को भी खासी मुश्किल हो रही है। समुद्र सतह से करीब 10 हजार फीट से अधिक के ऊंचाई वाले चीन व नेपाल सीमा से सटे क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी पड रही है। तापमान माइनस में रहने से लोगों को पीने के पानी के प्रबंध के लिए भी खासी परेशानी हो रही है। इधर जिला मुख्यालय के साथ ही जनपद के अन्य क्षेत्रों में सुबह धूप निकली। आधे दिन बाद आसमान पूरी तरह से बादलों से ढक गया। इस दौरान ठंडी हवाओं के प्रवाह के तेज होने के कारण भी लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।
-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।