झूलाघाट नेत्र शिविर में 22 लोगों के ऑपरेशन हुए
झूलाघाट में नेपाल सीमा पर सीमांत हॉस्पिटल ने नि:शुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया। 152 लोगों की आंखों की जांच की गई और 22 ऑपरेशन किए गए। डॉक्टरों ने बताया कि आंखों की समस्याएं बढ़ रही हैं, जिसके मुख्य...
झूलाघाट। नेपाल सीमा पर सीमांत हॉस्पिटल ने नि:शुल्क नेत्र शिविर लगाया। शनिवार को हॉस्पीटल की टीम नगर के प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र पहुंची। इस दौरान डॉ. अभिलाष सिंह और अन्य चिकित्सकों ने बारी-बारी से 152 लोगों की आंखों की जांच कर दवा दी। बाद में 22 लोगों की आंखों का ऑपरेशन भी किया गया। डॉ. सिंह ने बताया कि बच्चों से लेकर बड़ों में आंखों की समस्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसके मुख्यत: गलत खानपान, मोबाइल का अधिक समय तक इस्तेमाल आदि कारण हैं। शिविर मे डॉ. प्रकाश पंगरिया, पंकज पंत, रहेंद्र बोहरा, गौरव बोहरा, यश टम्टा, ज्योति, सीएचओ महेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।