बेरीनाग पेट्रोल पंप से लगे जंगलों में धधकी आग, धुंए से परेशान रहे लोग
:: दावानल:::: दावानल:: -तीन किमी क्षेत्र में हर तरफ छाया धुंआ - किसी तरह वन विभाग की टीम ने बुझाई आग बेरीनाग, संवाददाता। नगर के एक पेट्रोल पम्प के

बेरीनाग। नगर के एक पेट्रोल पम्प के निकट कम्पाट नौ तथा सिविल जंगल क्षेत्र में सड़क के नीचे कई घंटे आग धधकती रही। तीन किमी से अधिक क्षेत्र में धुंआ फैलने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। मंगलवार को पेट्रोल पंप के समीप जंगल में आग लगने से धुंआ उठने लगा। स्थानीय लोगों ने वन रेंज कार्यालय को सूचना दी। जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा वन कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। वन कर्मियों ने बड़ी मशक्कत के बाद जंगल की आग पर काबू पाया। जंगलों में नमी कम होने के कारण जंगल की आग तेजी से फैलती रही। कुछ ही देर में लगभग तीन किमी दायरे में धुआं फैलने से लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी। क्षेत्र में आस-पास के जंगलों में भी लगातार आग धधक रही है। तेज हवाओं के कारण आग विकराल रूप ले रही है। ऐसे में आग बुझा पाना चुनौती साबित हो रहा है। वनक्षेत्राधिकारी मेहरा ने बताया कि आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। आग बुझाने के लिए अतिरिक्त श्रमिकों को भी रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।