Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsFive Schools Awarded Under Nipun Bharat Mission in Dharchula

पांच विद्यालय निपुण भारत मिशन के लिए चयनित

धारचूला में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत पांच विद्यालयों को पुरस्कृत किया गया। शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने पीएमश्री विद्यालयों को सम्मानित किया और कहा कि यह योजना अन्य विद्यालयों को प्रेरित करेगी। सभी...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Tue, 17 Dec 2024 12:06 PM
share Share
Follow Us on

धारचूला। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत जनपद के पांच विद्यालयों को राज्य स्तर पर मेरा विद्यालय निपुण विद्यालय के तहत पुरस्कृत किया गया है। मंगलवार को शिक्षा सचिव रविनाथ रमन ने पीएमश्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिण, आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय गुरना, आदर्श राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुटी, पीएम श्री राजकीय प्राथमिक विद्यालय डीडीहाट, राजकीय आदर्श प्राथमिक विद्यालय देवल को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफएलएन भारत सरकार एवं समग्र शिक्षा की महत्वाकांक्षी योजना है। कहा कि इससे अन्य विद्यालयों को मेरा विद्यालय निपुण विद्यालय में अग्रसर होने में यह पहल प्रेरणादाई होगी। एसईआरटी निदेशक वंदना ने चयनित विद्यालयों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान बिण के प्रधानाध्यापक नवल पंत, कुटी से आभा, देवल से पुष्पा गुरंग, डीडीहाट से माधुरी रावत, गुरना से सुभाष जोशी को सम्मानित किया गया। वहीं जिला समन्वयक तनय द्विवेदी को जनपद समन्वयक, जेबी मिश्र को डायट प्रवक्ता व पुष्पा बिष्ट को केआरपी के लिए सम्मानित किया। मुख्य शिक्षा अधिकारी एचआर कोहली ने सभी सम्मानित शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें समस्त विद्यालयों को इस कार्य के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी तरुण कुमार पंत ने कहा कि शीघ्र ही समस्त विद्यालयों को निपुण विद्यालय के रूप में स्थापित किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें