Hindi NewsUttarakhand NewsPithoragarh NewsFire Erupts in Tanker Filled with Kerosene in Dharchula Quick Response Saves the Day
केरोसिन से भरे टैंकर में आग लगने से मचा हड़कंप
धारचूला के छारछुम में एक कैरोसीन टैंकर में अचानक आग लग गई। घटना के समय एसएसबी के संत्री ने अलार्म बजाकर अन्य जवानों को सूचित किया। जवानों ने आग बुझाने के लिए प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को बुलाया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Mon, 17 Feb 2025 12:51 PM
धारचूला। छारछुम में केरोसिन से भरे टैंकर में आग लगने से हडकंप मच गया। सोमवार को छारछुम एसएसबी की चौकी के समीप कैरोसीन से भरा कैंटर संख्या यूके 08सीबी 2861 खड़ा था। एकाएक कैंटर में आग लग गई। चौकी में ड्यूटी में तैनात एसएसबी के संत्री अभिरंजन कुमार ने आग लगता देख वार्निग सिस्टम बजाया और घटना की जानकारी अन्य जवानों को दी और जवान अग्नि शमन यंत्र के जरिए आग बुझाने में जुट गए। उन्होंने घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी दी गई। सूचना मलते ही दमकल टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने आग पर काबू बुझाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।