काश्तकार बारिश न होने से मायूस
गंगोलीहाट में बारिश न होने के कारण खेत सूखे पड़े हैं, जिससे काश्तकारों में मायूसी छाई है। सब्जियां जैसे सरसों, लाई, बथुआ, चमसूर, मेथी सूखने लगी हैं। काश्तकारों का कहना है कि बीज तो उगे लेकिन बारिश के...
गंगोलीहाट। बारिश न होने से खेत सूखे पड़े होने से काश्तकारों में मायमसी छाई है। जिससे काश्तकारों के द्वारा खेतों में लगाई गई सब्जियां सूखने लगी है। रविवार को खतेड़ा, हनेरा व लाली के काश्तकारों ने कहा कि इन दिनों खेतों में सरसों, लाई, बथुआ, चमसूर, मेथी सहित अन्य सब्जियां काफी मात्रा में होती थी। काश्तकार जगदीश चंद्र उप्रेती व कौस्तुभानंद पंत ने बताया कि इस बार बारिश नहीं होने से खेतों में बीज तो उगे लेकिन पनप नहीं पाए। जिससे लोगों को हरी सब्जियां खाने को नहीं मिल रही है। कहा कि सब्जियों के साथ ही मसूर, गेहूं सहित अन्य फसल सूखे कीर भेंट चढ़ गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।