10 नवंबर को होगा त्रिपुरा सुंदरी मेला
पिथौरागढ़ में झूलाघाट नेपाल सीमा पर बैतड़ी के मां त्रिपुरा सुंदरी का प्रसिद्ध मेला 10 नवंबर को होगा। 9 नवंबर को छोटी जात और 10 को बड़ी जात होगी। बैतड़ी जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए...
पिथौरागढ़। झूलाघाट नेपाल सीमा पर स्थित बैतड़ी के मां त्रिपुरा सुंदरी का प्रसिद्ध मेला 10 नवंबर को होगा। 9 नवंबर को छोटी जात और 10 को बड़ी जात होगी। नेपाल के सुदूर पश्चिम एवं भारत के सीमावर्ती जिले पिथौरागढ़ और धारचूला क्षेत्र का यह प्रसिद्ध मेला माना जाता है। मंदिर के संरक्षक प्रकाश पुजारा ने बताया कि मेले के लिए बैतडी जिला प्रशासन और प्रहरी के साथ मंदिर कमेटी ने बैठक की। बैतड़ी के दशरथचंद नगरपालिका वार्ड नंबर 8 पुजारा गांव मे स्थित त्रिपुरा सुंदरी को मो रणसैनी भी कहा जाता है। प्रकाश थापा ने बताया कि मेले में आने वाले भारतीय श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त वाहनों की व्यवस्था की जाएगी। जिससे भक्तों को किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।