Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़पिथौरागढ़Ex-Servicemen Demand Construction of Rest House in Pithoragarh

सैनिक विश्राम गृह निर्माण को लेकर मुखर हुए पूर्व सैनिक

पिथौरागढ़ में पूर्व सैनिकों ने सैनिक विश्राम गृह बनाने की मांग की है। लंबे समय से दूर दराज से आने वाले पूर्व सैनिकों को आवास की कठिनाई हो रही है। पूर्व सैनिक कल्याण समिति के सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, पिथौरागढ़Mon, 11 Nov 2024 11:59 AM
share Share

पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय में सैनिक विश्राम गृह बनाने की मांग को लेकर पूर्व सैनिक मुखर हो गए हैं। मुख्यालय में दूर दराज से आने वाले पूर्व सैनिकों को लंबे समय से आवास की दिक्कत उठानी पड़ रही है। पूर्व सैनिक कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने मांग को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री अजय टम्टा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि नगर के धर्मशाला लाइन में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय परिसर में ही पूर्व सैनिकों के विश्राम आदि के लिए आवास निर्माण किए गए थे। जो अब काफी पुराने हो गए हैं। जिससे यहां आने वाले पूर्व सैनिकों को इन आवासों में रहने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस पर केंद्रीय सड़क राज्य परिवहन मंत्री टम्टा ने इन मांगों पर पूर्व सैनिकों को कारवाई का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें