रोगी के भर्ती होते ही आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जाए
पिथौरागढ़। आपात सेवा ट्रस्ट ने प्रदेश सरकार से बरेली स्थित एक मेडिकल कॉलेज में रोगी के भर्ती होते ही आयुष्मान कार्ड का लाभ दिए जाने की व्यवस्था शुरू क
आपात सेवा ट्रस्ट ने प्रदेश सरकार से बरेली स्थित एक मेडिकल कॉलेज में रोगी के भर्ती होते ही आयुष्मान कार्ड का लाभ दिए जाने की व्यवस्था शुरू करने की मांग की उठाई है। शनिवार को ट्रस्ट के राजेंद्र चिलकोटी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ई-मेल से ज्ञापन भेजते हुए कहा कि बीते 27 दिसंबर को सीमांत से रेफर होने पर परिजन लीलाधर पाण्डे को बरेली के मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे, लेकिन वहां परिजनों को बताया गया कि भर्ती होने के 48 घंटे बाद आयुष्मान कार्ड का लाभ दिया जाएगा। साथ ही उन्होंने परिजनों से 40हजार रुपये जमा करने को कहा। चिलकोटी ने कहा कि उक्त परिवार की आर्थिक स्थिति सही नहीं है। कहा कि पहाड़ से रोगी इस उम्मीद से बरेली पहुंचता है कि आयुष्मान कार्ड के जरिए उन्हें बेहतर इलाज मिलेगा, लेकिन अव्यवस्था के चलते आमजन को इस तरह की दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।